हरियाणा

haryana

जींद में किसानों को मिला पूर्व सैनिकों का साथ, कहा- 'लड़ेंगे आखिरी सांस तक'

By

Published : Jan 6, 2021, 8:36 AM IST

जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरने को पूर्व सैनिकों का भी साथ मिल गया है. पूर्व सैनिकों ने आखिरी सांस तक किसानों के साथ खड़े रहने की बात कही.

Army man support farmers jind
Army man support farmers jind

जींद:खटकड़ टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरने को पूर्व सैनिकों के संगठन ने अपना समर्थन दिया है. धरने पर पहुंचे पूर्व सैनिकों ने कहा कि जवान और किसान एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और अब इस आंदोलन में मिलकर लड़ेंगे, और तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाएंगे.

पूर्व कर्नल डीके भारद्वाज ने बताया कि हम किसानों के संघर्ष में उनके साथ हैं. सरकार दिल्ली की सीमाओं पर ठंड में बैठे किसानों के साथ बुरा बर्ताव कर रही हैं.

जींद में किसानों को मिला पूर्व सैनिकों का साथ, कहा- 'लड़ेंगे आखिरी सांस तक'

पूर्व सैनिकों का संगठन किसानों के साथ है क्योंकि हम भी किसान हैं, हमारे बच्चे भी किसान हैं. पूरे हिंदुस्तान के किसान आंदोलन कर रहे हैं और हम आखिर तक इस आंदोलन में उनके साथ खड़े हैं.

ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन: राजस्थान से आए एक शख्स ने किसानों को 3 दिन में बांटे 2 क्विंटल बादाम

वहीं पूर्व कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हमने धरने पर आकर किसानों को बताया है कि हम भी इस लड़ाई में उनके साथ हैं. ये तीनों बिल किसानों के खिलाफ हैं और कॉर्पोरेट को फायदे देने वाले हैं. जब तक इस आंदोलन का फैसला नहीं होता हम किसानों के साथ खड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details