हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सीएम ने सुरजेवाला की भैंस से तुलना की, कहा- 'ये खायेगा जींद, कैथल का और दूध देगा दिल्ली में' - pappu

सीएम ने कहा कि इनके नेता पप्पू का भी कमाल है, जींद उपचुनाव को लेकर आखिरी दिन तक नाम किसी और के चल रहे थे, टिकट दे दी रणदीप सुरजेवाला को जिसकी सिर्फ 800 वोटों से जमानत बची.

सीएम ने सुरजेवाला को कहा भैंस

By

Published : Feb 10, 2019, 11:16 PM IST

जींद: उपचुनाव फतह करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जींद पहुंचकर खुशी जाहिर करते हुए कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई. वहीं इस दौरान सीएम ने रणदीप सुरजेवाला की तुलना भैंस से करते हुए बड़ा बयान दिया.


कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सीएम ने रणदीप सुरजेवाला को भैंस की संज्ञा दे डाली. उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला उस भैंस की तरह हैं जो खायेगा जींद और कैथल का और दूध देगा दिल्ली में. साथ ही सीएम ने राहुल गांधी को पप्पू तक कह डाला.


सीएम ने कहा कि इनके नेता पप्पू का भी कमाल है, जींद उपचुनाव को लेकर आखिरी दिन तक नाम किसी और के चल रहे थे, टिकट दे दी रणदीप सुरजेवाला को जिसकी सिर्फ 800 वोटों से जमानत बची.


सीएम ने जींद में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली. मुख्यमंत्री रात्रि ठहराव भी जींद में ही करेंगे और 11 फरवरी को लोक निर्माण विश्राम गृह में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. सीएम अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान दो दर्जन से ज्यादा विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details