जींद: जिले में नशीली दवाइयों का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. जींद के सफीदों रोड पर एक मेडीकल स्टोर पर खुलेआम बेची जा रही प्रतिबंधित दवाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और शिकायत मिलने पर सिविल सर्जन डॉ. जयभगवान जाटान ने इसकी जांच ड्रग कंट्रोलर को सौंप जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.
जींद के अपराही मोहल्ला निवासी सुनील कपूर द्वारा बनाई इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वो एक युवक को 500 रुपये देकर सफीदों रोड पर स्थित एक मेडीकल स्टोर पर जाते हैं. दुकान पर जाते ही मेडीकल स्टोर पर बैठा व्यक्ति पॉलीथिन में रखी 2 विन कोरैक्स दवाई की 2 बोतल देता है और मेडीकल स्टोर पर ही मौजूद दूसरा युवक उसके बदले में 500 रुपये दे देता है.
नशीली दवाई ले रहा युवक मेडीकल स्टोर संचालक से पूछता है कि इसमें नशे के इंजेक्शन तो नहीं डाले हुए तो वहां पर मौजूद युवक कहता है कि ये प्योर माल है. इसमें किसी प्रकार की मिलावट नहीं है. इसके बाद युवक प्रतिबंधित दवाइयों को लेकर वापस बाइक पर चले जाते हैं.