हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

प्लाईवुड व्यापारी पर हमले से नाराज व्यापारियों ने जींद प्रशासन को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम - जींद व्यापारी बैठक

जींद में प्लाईवुड व्यापारी विकास सिंगला पर हुए जानलेवा हमले के मामले में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने जींद प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. व्यापारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वो कड़ा निर्णय लेंगे.

attack on Plywood traders Vikas Singla in Jind
व्यापारियों ने दिया जींद प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम

By

Published : Aug 23, 2020, 11:45 AM IST

जींद:शुक्रवार देर रात प्लाईवुड व्यापारी विकास सिंगला पर हुए जानलेवा हमले के मामले में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने जींद प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. व्यापार मंडल का कहना है कि यदि 48 घंटे तक विकास सिंगला के हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वो 48 घण्टे के बाद कड़ा फैसला लेने पर मजबूर होंगे. जिसकी जिम्मेवारी जींद प्रशासन की होगी.

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा एक बैठक का बुलाई गई थी. इस दौरान व्यापारियों में प्रशासन के प्रति रोष देखने को मिला. व्यापारी महाबीर ने बताया कि विकास सिंगला और उसका भाई दुकान पर बैठे हुए थे. इस दौरान हमलावर आए और विकास सिंगला और उसके भाई पर जानलेवा हमला करने के बाद फरार हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से घायल को रोहतक रेफर कर दिया गया.

व्यापारियों ने दिया जींद प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम

व्यापारियों का कहना है कि घटना की सूचना पुलिस को दी थी. लेकिन आधे घंटे से ज्यादा समय तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिसके बाद परिवार के सदस्य और व्यापारी घायल को सामान्य अस्पताल ले गए. यहां से उसे रोहतक रेफर कर दिया गया. अभी घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.

व्यापारियों का कहना है कि 12 घंटे से ज्यादा समय हो गया है. लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. वहीं डीएसपी धर्मबीर ने कहा कि आरोपी किसी भी कीमत पर छोड़े नहीं जाएंगे. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में शनिवार को मिले 145 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details