हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जींद: तीसरे दिन भी धरने पर डटी रही आशा वर्कर्स, प्रशासन को सौंपा मांगों का ज्ञापन - आयुष्मान योजना

जींद में आशा वर्करों का विरोध प्रदर्शन जारी है. लगातार तीन दिन से आशा वर्कर धरने पर बैठी हुई हैं.

धरने पर बैठीं आशा वर्कर्स

By

Published : Sep 8, 2019, 9:10 AM IST

जींद: लगातार तीसरे दिन अपनी लंबित मांगों को लेकर क्षेत्र की आशा वर्करों ने शहर में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: PWD मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

प्रदर्शन से पहले आशा वर्करों ने स्थानीय नागरिक अस्पताल में एकत्रित होकर धरना दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उनका मानदेय पिछले लगभग पांच माह से रुका हुआ है.
उनकी मांग है कि उन्हें मिलने वाला मानदेय प्रतिमाह की 10 तारीख तक खाते में डाला जाए.

तीसरे दिन भी धरने पर डटी रही आशा वर्कर्स, देखें वीडियो

21 जुलाई 2018 को हुए समझौते को पूरी तरह लागू किया जाए और सामाजिक सुरक्षा के तहत उन्हें आयुष्मान योजना के तहत कवर किया जाए. आशा वर्कर अपनी मांगों के समर्थन और सरकार विरोधी नारे लगाती हुई लघु सचिवालय पर पहुंची.

‌धरने का नेतृत्व कर रही एक आशा वर्कर ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर हम स्वास्थ्य मंत्री से भी मिले थे, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला आज हमारे धरने का तीसरा दिन है, अगर हमारी मांगे सरकार द्वारा नहीं मानी गई तो हमारा धरना जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details