हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ससुराल वालों से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम - hisar crime news

हिसार में पत्नी और ससुराल पक्ष से तंग आकर युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी (Youth commits suicide in Hisar) है. मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सिरसा रोड पर जाम लगा दिया. डीएसपी का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने जाम खोला है.

suicide case in hisar
हिसार में आत्महत्या मामला

By

Published : Oct 16, 2022, 8:02 PM IST

हिसार : हरियाणा के हिसार में पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर (Youth commits suicide in Hisar) ली. घटना हिसार के टाउन पार्क की है. मृतक युवक का नाम अमित है. आक्रोशित मृतक के परिजनों ने नागरिक अस्पताल के बाहर सिरसा रोड पर जाम लगा दिया. जाम लगने से आवाजाही बाधित रही. वहीं परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद ही जाम खोला.

वहीं डीएसपी के आश्वासन के बाद परिजनों ने अमित के शव का पोस्टमार्टम करवाने की हामी भरी. जानकारी के मुताबिक लुदास गांव के अमित बागड़ी ने 9 अक्टूबर को शहर के जिंदल पार्क में जहर खा लिया था. निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है अमित अपने ससुराल वालों से तंग आकर मौत को गले लगाया (suicide case in hisar) है.

यह भी पढ़ें-Panipat Crime News: बीड़ी ना देने पर युवक को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

आरोप है कि मरने से पहले अमित ने पुलिस को बयान दर्ज करवाया था. अमित ने अपने बयान में कहा था कि उसके ससुराल वाले उसकी पत्नी से बात नहीं करने देते. उसकी एक साल पहले शादी हुई थी. शादी के एक महीने बाद ही झगड़ा होने लगा (Haryana crime news) था. पुलिस ने अमित के बयान के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिविल अस्पताल के सामने जाम लगा दिया. डीएसपी अशोक कुमार ने जाम खुलवाया और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन (hisar crime news) दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details