हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

20 करोड़ी फोरलेन पर अनिमियताओं का अंबार! निकले हुए सरिये दे रहे हादसों को न्यौता - uklana four lane

सुरेवाला चौक से लेकर उकलाना तक दोनों ओर सीवरेज रोड से ऊंचे उठे हुए हैं. जिन पर कोई भी दुर्घटना कभी भी हो सकती है. इसके अलावा होंडा एजेंसी के समीप खुला मेन सीवर हादसों को न्योता दे रहा है.

uklana four lane road invite accident
फोरलेन का खुला सीवर

By

Published : Dec 21, 2019, 5:53 PM IST

हिसार: उकलाना के सुरेवाला चौक से उकलाना रेलवे फाटक तक लगभग 4 किलोमीटर का फोरलेन करीब 20 करोड रुपए की लागत से बनाया गया है. इस फोर लाइन में अनियमितताओं का अंबार लगा हुआ है. जगह-जगह पर बने सीवरेज हादसों को न्योता दे रहे हैं.

सीवरेज का सरिया निकला

चौक से लेकर उकलाना तक दोनों ओर सीवरेज रोड से ऊंचे उठे हुए हैं. जिन पर कोई भी दुर्घटना कभी भी हो सकती है. इसके अलावा होंडा एजेंसी के समीप खुला मेन सीवर हादसों को न्योता दे रहा है. जिसमें कई बार गाड़ियां गिर चुकी हैं और कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. फोर लाइन के समीप बनाए गए नाले पर लोहे के सरिए निकले हैं. जो किसी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकते हैं.

20 करोड़ी फोरलेन पर अनिमियताओं का अंबार! देखें वीडियो

अव्यवस्था से आमजन परेशान
खुले में सीवर और सीवर में खड़े लोहे के सरियों के कारण ऑटो मार्केट के लोग बहुत परेशान हैं. कई बार अधिकारियों को कहने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस खुले मेन सीवर में कई बार वाहन गिर चुके हैं और आगे भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

क्या बोले स्थानीय नागरिक

स्थानीय लोगों का कहना है कि फोर लाइन के पास बन रहे नाले में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. जिसके कारण ये मेन सड़क पर सीवरेज टूट गया है. टूटे हुए मेन सीवरेज के समीप रह रहे दुकानदार महेंद्र पाल टोनी ने बताया कि ये समस्या लगभग 1 महीने से भी ज्यादा से बनी हुई है. इसको लेकर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों की भी बताया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. महेंद्र पाल ने बताया कि इस प्रकार खुले सीवरेज में बड़े हादसे होने का भय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- CAA पर बोले हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन, कहा- मुसलमानों को भड़का रही कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details