हिसार:कोरोना की दूसरी लहर (second wave of coronavirus) के बाद ब्लैक फंगस (black fungus) के बहुत ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं, जिससे यह बीमारी और भी खतरनाक हो गई है.
अब ब्लैक फंगस को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि हरियाणा में ब्लैक फंगस (black fungus in haryana) के दो नए वेरियंट मिले हैं. ऑब्सर्वेशन में सामने आया है कि इस दोनों वेरिएंट के लक्षण और इलाज भी अलग-अलग हैं. हिसार स्थित महाराजा अग्रेसन मेडिकल कॉलेज की लैब में यह रिपोर्ट सामने आई है. इनमें से एक वेरियंट के मामले पहले मुंबई में भी पाये जा चुके हैं.
जानकारी के अनुसार ब्लैक फंगस के ये वेरियंट दो अलग-अलग असपरजिलोसिस और न्यूकोरमाइकोसिस हैं. असपरजिलोसिस के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इसके चार केस मिले हैं. इन सभी मरीजों का इलाज कॉलेज अस्पताल में ही जारी है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में ब्लैक फंगस: फरीदाबाद में वक्त पर इंजेक्शन नहीं मिला तो निकालनी पड़ी बुजुर्ग की आंख
ब्लैक फंगस (black fungus) यानी म्यूकरमाइसोसिस एक फंगल संक्रमण है, जो उन रोगियों में नाक, आंखों, साइनस को प्रभावित करता है. जो ठीक हो रहे हैं या कोविड-19 से उबर चुके हैं. अधिकतर मामले वे हैं, जिन्हें डायबिटीज है और जिन्हें स्टेरॉइड अधिक दिया गया है.
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में अभी तक 143 मरीज ब्लैक फंगस की शिकायत के चलते भर्ती किए गए हैं. जिनमें से 82 का उपचार अभी भी कॉलेज में चल रहा है. अभी तक 28 मरीजों की मौत अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हो चुकी है. अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञों की टीम द्वारा अभी तक 55 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-आंख और दिमाग पर होता है ब्लैक फंगस का असर, नेत्र चिकित्सक से जानें किन लोगों पर करता है ज्यादा अटैक