हिसार: हिसार के स्याहड़वा गांव में 40 फीट गहरे कुएं में काम करने के लिए उतरे दो मजदूरों के मिट्टी (Two laborers buried in the well in Hisar) धंसने से दबने के मामले में NDRF-सेना को पहली सफलता मिल गई है. करीब 25 घंटे बाद सुबह 4 बजे करीब पहला शव जगदीश का निकाल लिया गया.
बता दें कि हिसार से 33 किलोमीटर दूर भिवानी बॉर्डर पर स्थित गांव स्याहड़वा गांव में यह दुर्घटना (soil falling in the well in Hisar) घटी है. बताया जा रहा है कि जैसे ही जयपाल और जगदीश कुएं में उतरे उसके बाद मिट्टी की एक बड़ी थेह नीचे गिर गई, जिससे जयपाल और जगदीश नीचे दब (Two laborers buried in the well in Hisar) गए.