हिसार:बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार शुक्रवार को हिसार में किया जायेगा. सोनाली के भाईवतन ढाका ने बताया कि सोनाली का शव गुरुवार रात 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा. उसके बाद हिसार के सिविल अस्पताल में लाया जाएगा. हिसार में सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार (Sonali Phogat funeral) शुक्रवार को किया जाएगा.
वतन का ये भी कहना है कि सोनाली की हत्या (Sonali Phogat Murder Case) के पीछे प्रॉपर्टी का भी विवाद हो सकता है. जब सोनाली के फ्लैट और घर की चाभी उसके पीए सुधीर सांगवान से मांगी गई तो उसने कहा कि गुरुग्राम के फ्लैट में सभी चाभी है. जब गुरुग्राम फ्लैट की चाभी मांगी गई तो उसने कहा कि वो फ्लैट मेरा है. वतन का कहना है कि उसी समय हमको शक हो गया था कि कुछ प्रॉपर्टी का मामला तो जरूर है.
वतन ढाका ने ये भी कहा कि उन्हें जैसे ही खबर मिली कि सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक हुआ है उसी समय से शक हो गया था कि सोनाली को हार्टअटैक नहीं हो सकता क्योंकि वह स्वस्थ थी. उनकी हत्या की गई है. उनका शक अब यकीन में बदल गया है. वतन ने बताया कि डॉक्टर रिपोर्ट में भी साफ तौर पर आ गया है कि सोनाली फोगाट को बेरहमी के साथ मारा गया है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन इनके पीछे कोई और है जिसने सबकुछ करवाया है.
वतन ढाका का कहना है कि FIR में अभी 2 नाम सामने आए हैं. एक उनके पीए सुधीर का और दूसरा सुखविंदर का. लेकिन इसके पीछे और भी कई लोगों का हाथ हो सकता है. उन्होंने कहा है कि परिवार शुरू से ही सीबीआई जांच की मांग कर रहा था. आज भी सीबीआई जांच और नारकोटेस्ट की मांग कर रहे हैं ताकि इसके पीछे और कौन लोग हैं उनका भी खुलासा हो सके.