हिसार:बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने सोशल मीडिया पर उनके ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. सोनाली फोगाट ने बताया कि सोशल मीडिया फेसबुक पर कुछ लोग उनके खिलाफ आपत्तिजनक और भद्दे कमेंट कर रहे हैं. जिस पर उन्होंने 24 लोगों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है. फोगाट ने पुलिस को फेसबुक के स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध करवाए हैं.
सोनाली फोगाट ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं. इस बारे में यूजर्स को कई बार चेताया गया लेकिन वो नहीं माने और लगातार डर्टी कमेंट्स करते रहे. इस मामले में 21 लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई है और आज 3 और लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है. सोनाली ने भद्दे कमेंट करने वालों की लिस्ट पुलिस को दी है.