हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका का गोवा पुलिस पर गंभीर आरोप, CBI जांच की मांग

Sonali Phogat Murder CBI Probe, टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के सिलसिले में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. वहीं, सोमवार को सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर गोवा पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी गोवा पुलिस के गुमराह करते रहे. इस मामले में पुलिस ने तीन दिन बाद एफआईआर दर्ज की ऐसे में आरोपियों को साक्ष्य मिटाने का वक्त मिल गया. इसके साथ ही रिंकू ढाका ने इस मामले में सीबाई जांच की मांग की है.

sonali phogat brother rinku dhaka
सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका का गोवा पुलिस पर आरोप,

By

Published : Aug 29, 2022, 2:27 PM IST

हिसार: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट मर्डर केस (sonali phogat murder case) में लगातार खुलासे हो रहे हैं. वहीं, सोमवार को सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने फेसबुक पर लाइव आकर गोवा पुलिस के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. रिंकू ढाका मे कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए और इसकी मांग सिर्फ उनके परिवार के लोग ही नहीं बल्कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के अलावा प्रदेश भर के लोग भी कर रहे हैं.

रिंकू ढाका ने कहा कि सोनाली की मौत के गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस ने तीन दिन के बाद एफआईआर दर्ज की. आरोपी पहले दिन से पुलिस को गुमराह करते रहे. गोवा पुलिस की सुस्त रवैये के कारण आरोपियों को साक्ष्य मिटाने का भरपूर वक्त मिल गया. इस मामले में जो मुख्य आरोपी थे, उन्होंने का काफी सबूतों को मिटा दिया. ऐसे में अब इस मामले में सीबीआई ही सही से जांच कर सकती है.

सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका का गोवा पुलिस पर आरोप.

बता दें कि मंगलवार, 23 अगस्त को गोवा के अंजुना में स्थित एक होटल में सोनाली फोगाट की मौत हुई थी. शुरुआत में बताया जा रहा था कि उनकी मौत दिल का दौर पड़ने से हुई है. जिसके बाद परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए सोनाली के पीए सुधीर सांगवान पर संगीन आरोप लगाए (Sonali Phogat PA Sudhir Sangwan) थे. इसके अलावा एक अन्य शख्स सुखविंदर का भी नाम आया. बताया गया कि सोनाली फोगाट इन्हीं दोनों लोगों के साथ गोवा गई थीं. परिवारवालों की सहमति के बाद तीसरी बार सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम (Sonali Phogat post mortem) हुआ. फिलहाल मामले में दोनों आरोपियों सुधीर और सुखविंदर को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

शुक्रवार, 26 अगस्त को सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार हो गया (Sonali Phogat Cremation). हिसार के ऋषि नगर श्मशान घाट पर बेटी यशोधरा ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान लोग 'सोनाली अमर रहे' और 'सोनाली के कातिलों को फांसी हो' के नारे लगाते रहे. कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई सोनाली को श्रद्धांजलि देने श्मशान घाट पहुंचे. इसके अलावा श्मशान घाट में सोनाली को श्रद्धांजलि देने हिसार नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना, पूर्व मंत्री संपत सिंह के अलावा नवीन जयहिंद भी पहुंचे.

ये भी पढ़ें:Exclusive: मौत से 15 दिन पहले सुधीर सांगवान की नीयत जान चुकी थी सोनाली फोगाट

ये भी पढ़ें:सोनाली फोगाट को क्लब में ड्रग्स पिलाने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:Sonali Phogat Murder सुधीर सांगवान और सुखविंदर को 10 दिन की पुलिस रिमांड, क्लब मालिक और ड्रग तस्कर भी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details