हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार: विज्ञान विषय हटाए जाने को लेकर छात्राओं में रोष, स्कूल में जड़ा ताला - school students protest in hisar

सरकारी स्कूलों से विज्ञान विषय हटाए जाने को लेकर अब हिसार के गांव प्रभुवाला के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं धरने पर बैठ गई हैं. लगातार 5 घंटे के धरने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुलभूषण शर्मा मौके पर पहुंचे और फिर छात्राओं को लिखित आश्वासन दिया. जिसके बाद छात्राओं ने स्कूल का ताला खोला.

विज्ञान विषय हटाए जाने को लेकर छात्राओं में रोष

By

Published : Aug 17, 2019, 9:02 PM IST

हिसार:खंड उकलाना के तहत आने वाले गांव प्रभुवाला में अपने शिक्षा पर आए संकट को बचाने के लिए बेटियों ने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेन गेट पर ताला जड़ दिया था और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई थी.

इन बेटियों का आरोप है कि राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रभुवाला से विज्ञान विषय को हटाया जा रहा है. छात्राओं का कहना है कि अगर उनके स्कूल से विज्ञान विषय हटा दिया गया तो उन्हें दर-दर की ठोकरें खाकर बाहर जाकर पढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

विज्ञान विषय हटाए जाने का विरोध

छात्राओं में भारी गुस्सा
छात्राओं का कहना है कि एक ओर तो सरकार बेटियों को पढ़ाने के लिए हर 20 किलोमीटर पर कॉलेज खोलने की बातें कर रही है. वहीं दूसरी ओर स्कूलों से विज्ञान विषय को हटा रही है. जिसे लेकर छात्राओं में भारी रोष है.

स्कूल से विज्ञान विषय हटाए जाने का विरोध
छात्राओं की शिक्षा पर छाए संकट को लेकर पूरा गांव बेटियों के समर्थन में उतर आया और स्कूल से विज्ञान विषय हटाए जाने का विरोध किया. लेकिन लगातार 5 घंटे के धरने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुलभूषण शर्मा मौके पर पहुंचे और फिर छात्राओं को लिखित आश्वासन दिया. जिसके बाद छात्राओं ने स्कूल का ताला खोला.

समस्या का समाधान न होने पर हड़ताल पर जाएंगे बच्चे
स्कूल प्रबंधन समिति प्रभुवाला के प्रधान संजय कुमार ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने लिखित में छात्राओं का आश्वासन दिया. जिसके बाद स्कूल का ताला खोल दिया गया और अगर सोमवार तक इस समस्या का समाधान नहीं करवाया गया तो बच्चे दोबारा से प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details