हिसार:राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल समेत देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल को लेकर भारी कमी चल रही (petrol and diesel crisis in haryana) है. सप्लाई की कमी की वजह से इन राज्यों में पेट्रोल पंप बंद करने के भी मामले सामने आए हैं. हरियाणा के हिसार में हालात जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने पेट्रोल पंप पर जाकर पड़ताल की तो सब सामान्य (petrol and diesel situation in hisar) मिला. हिसार के राजस्थान बॉर्डर पर पहले की तुलना में अधिक ट्रक और वाहन दिखाई दिए, लेकिन पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि सेल पर कोई असर नहीं पड़ा है.
पेट्रोल पंप मालिक सत्यनारायण जाखड़ ने बताया कि सप्लाई सही समय पर मिल रही है और हिसार में पेट्रोल और डीजल की कोई किल्लत नहीं है. उन्होंने कहा वे राजस्थान बॉर्डर के बेहद नजदीक हैं और सेल पर भी कोई खास असर नहीं पड़ा (petrol and diesel crisis in hisar) है. अगर राजस्थान में बहुत ज्यादा शॉर्ट्स होती है तो यहां बहुत ज्यादा असर पड़ेगा. वहीं राजस्थान के जयपुर से जालंधर जा रहे ट्रक ड्राइवर ने कहा कि वह जयपुर से चले हैं और रास्ते में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई. सब पेट्रोल पंप खुले थे.