हिसार: शुक्रवार को दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक शराब से भरे ट्रक के पलट (Hisar liquor truck accident) जाने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ट्रक के पलटते ही सड़क किनारे शराब की बोतलें बिखर गई जिसे लूटने के लिए आसपास के ग्रामीण टूट पड़े. घटनास्थल पर जब तक पुलिस पहुंची, तब तक काफी संख्या में लोग शराब की बोतलें लूटकर ले जा चुके थे.
बताया जा रहा है कि एक अन्य गाड़ी शराब के ट्रक के पीछे लगी हुई थी जिसकी वजह से चालक ट्रक को बहुत तेजी से चला रहा था, लेकिन तेज रफ्तार होने की वजह से ट्रक असंतुलित होकर पलट गया. हालांकि इस हादसे में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन ट्रक के पलटने के बाद आसपास के ग्रामीणों की मौज जरूर हो गई. लोग बोतलें लूटने के लिए अपने घरों से कट्टे और बैग लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए और जिसके हाथ जितनी बोतलें आई उतनी बोतलें लेकर रफू चक्कर हो गए.