हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार में कृषि क्रेडिट कार्ड की तरह किसानों को मिलेगा पशु क्रेडिट कार्ड

हिसार पशुपालन विभाग के डिप्टी डारेक्टर राजेद्र वत्स ने बताया कि हरियाणा सरकार ने कृषि कार्ड की तरह पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना लागू की है.

pashu kisan credit card in hisar
pashu kisan credit card in hisar

By

Published : Sep 9, 2020, 3:44 PM IST

हिसार: हरियाणा के पशुपालकों के लिए खुशखबरी है. अब किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर हरियाणा के पशुपालकों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड (पीकेसीसी) योजना लागू की है. पशु क्रेडिट कार्ड से पशुपालकों को पशु खरीदने में आसानी होगी और पशुपालक पशु क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर अपना पशु खरीद सकता है.

हिसार पशुपालन विभाग के डिप्टी डारेक्टर राजेद्र वत्स ने बताया कि हरियाणा सरकार ने कृषि कार्ड की तरह पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना लागू की है. पशु क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पशुपालक को बैकों से आसानी से ऋण मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि पशुपालकों को गाय पर 40,783 रु का ऋण, भैंस पर 60,249 रु का ऋण तथा भेड़, बकरी के लिए 4,063 रु का ऋण पशुपालक को मिलेगा.

हिसार में किसान क्रेडिट कार्ड की तरह मिलेगा पशु क्रेडिट कार्ड

ये ऋण बैंक से पशुपालक को 6 अलग-अलग किस्तों के माध्यम से मिलेगा. इसमें गारंटी देने की जरूरत नहीं है. जिसमें 7 प्रतिशत ब्याज देना होगा. अगर पशुपालक ऋण को समय पर भरता है तो केंद्र सरकार से पशुपालक को ब्याज पर 3 प्रतिशत की सब्सिडी भी मिल जाएगी. जिससे पशुपालक को 4 प्रतिशत ही ब्याज देना होगा. ये योजना पशुपालकों के लिए अत्यंत लाभदायक है.

उन्होंने बताया कि हरियाणा के हिसार में अभी 37 हजार पशु क्रेडिट कार्य बनाए गए हैं. हरियाणा में हिसार में पशु क्रेडिट कार्ड बनाने में पहले नंबर पर है. हिसार में उनका टारगेट एक लाख पशुपालकों को कार्ड देना है.

उन्होंने अपील की है कि सभी पशुपालक को पीकेसीसी योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं. पशुपालक को ज्यादा से ज्यादा 1 लाख 60 हजार रुपए का ऋण मिल सकेगा. बिना किसी गारंटी के भी ऋण मिल सकता है. उन्होंने बताया कि इसका बीमा होगा तथा हेल्थ सर्टिफिकेट तैयार होने के बाद पशुपालकों को ऋण मिलेगा.

ये भी पढ़ें-जींद में बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले, मिले 46 नए कोरोना संक्रमित

ABOUT THE AUTHOR

...view details