हिसार: हरियाणा के पशुपालकों के लिए खुशखबरी है. अब किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर हरियाणा के पशुपालकों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड (पीकेसीसी) योजना लागू की है. पशु क्रेडिट कार्ड से पशुपालकों को पशु खरीदने में आसानी होगी और पशुपालक पशु क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर अपना पशु खरीद सकता है.
हिसार पशुपालन विभाग के डिप्टी डारेक्टर राजेद्र वत्स ने बताया कि हरियाणा सरकार ने कृषि कार्ड की तरह पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना लागू की है. पशु क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पशुपालक को बैकों से आसानी से ऋण मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि पशुपालकों को गाय पर 40,783 रु का ऋण, भैंस पर 60,249 रु का ऋण तथा भेड़, बकरी के लिए 4,063 रु का ऋण पशुपालक को मिलेगा.
ये ऋण बैंक से पशुपालक को 6 अलग-अलग किस्तों के माध्यम से मिलेगा. इसमें गारंटी देने की जरूरत नहीं है. जिसमें 7 प्रतिशत ब्याज देना होगा. अगर पशुपालक ऋण को समय पर भरता है तो केंद्र सरकार से पशुपालक को ब्याज पर 3 प्रतिशत की सब्सिडी भी मिल जाएगी. जिससे पशुपालक को 4 प्रतिशत ही ब्याज देना होगा. ये योजना पशुपालकों के लिए अत्यंत लाभदायक है.