हिसार: जिले के हांसी में इनेलो ने जन अधिकार रैली का शंखनाद किया. इस रैली में इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला, नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला समेत कई दिग्गज मौजूद रहे.
हांसी में जन-अधिकार रैली के जरिए ओपी चौटाला का संबोधन, कहा- जो रोटी, कपड़ा, मकान न दे सके वो सत्ता से हटे - kisan
हांसी में इनेलो ने एक विशाल रैली का आयोजन किया. इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने जन-अधिकार रैली के जरिए हजारों लोगों को संबोधित किया.
जनता जनार्दन सरकार को सत्ता से हटाएगी
जन अधिकार रैली के जरिए ओपी चौटाला ने हजारों लोगों को संबोधित किया और सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो सरकार रोटी, कपड़ा, मकान न दे सके उसको सत्ता में रहना ही नहीं चाहिए. जनता जनार्दन इस सरकार को हटाने का काम करेगी.
अधिकार छिनने के लिए संगठन करना होगा मजबूत
वहीं इनेलो की मजबूती पर बोलते हुए ओपी चौटाला ने कहा कि अधिकार छिनने के लिए संगठन को मजबूत बनाना होता है. लोकसभा में इनेलो की अलग पहचान होगी और आने वाले चुनावों में इनेलो की सरकार बनेगी.