हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार में विवाहिता की गला घोंट कर हत्या, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज - दहेज को लेकर हत्या

मृतका के भाई बिमलेश ने बताया कि 22 वर्षीय उतर प्रदेश के कन्नौज स्थित भवानीपुर गांव की थी. 27 अप्रैल 2018 को उसका विवाह मैनपुरी के गांव हाल सैनीयान मोहल्ला में रहने वाले कुलपति के साथ हुआ था

मृतका नीतू

By

Published : Mar 29, 2019, 11:34 PM IST

हिसार:दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की कथित तौर से गला घोंट करहत्या कर दी गई.ससुराल जनो ने 22 वर्षीय गर्भवती महिला नीतू की गला घोंट कर हत्या करने का आरोप मायके पक्ष के लोगों ने लगाया है.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में ले जाया गया. पुलिस ने मृतका के भाई बिमलेश की शिकायत पर पति कुलपति सुसुर राधेश्याम, सास श्यामदेवी और ननद पूजा के खिलाफ दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

हिसार में विवाहिता की गला घोंट कर हत्या

आरोप है कि इसके बाद शव को खुर्द बुर्द करने के ईरादे से शमशान घाट लेकर चले गए. वहां पर चिता बना कर उस पर शव को लिटा दिया था. मुखाग्नि से पहले मृतका का भाई बिमलेश वहां पहुंच गया. उसने अपने साथ आए अन्य रिश्तेदारों की मदद से शव को चिता से नीचे उतारा.

हिसार में विवाहिता की गला घोंट कर हत्या

जानकारी के मुताबिक इससे पहले मृतका नीतू ने अपने भाई बिमलेश को फोन पर उसे ससुराल से ले जाने के लिए कहा था. उसने अपने भाई को कहा था कि उसकी जान को खतरा है. मृतका के भाई बिमलेश ने बताया कि 22 वर्षीय उतर प्रदेश के कन्नौज स्थित भवानीपुर गांव की थी. 27 अप्रैल 2018 को उसका विवाह मैनपुरी के गांव हाल सैनीयान मोहल्ला में रहने वाले कुलपति के साथ हुआ था. वो दो माह से गर्भवती थी. उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.

पुलिस जांच अधिकारी एसआई दयानंद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि छानबीन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details