हिसार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने हिसार पहुंचे. सीम ने कहा कि बैठक में नगर निकाय चुनाव पर भी विचार किया गया. साथ ही गठबंधन में निकाय चुनाव लड़ने पर भी सभी पदाधिकारियों से से सुझाव मांगे गये हैं. इन सब सुझावों पर चुनाव समिति की बैठक में विचार किया जाएगा. इस मौके पर मनोहर लाल ने पहली बार अपने बागी सांसद अरविंद शर्मा के बयान पर भी जवाब दिया.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अरविंद शर्मा के काम को टालने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी वो सरकार में नहीं हैं. वो सरकार में होते तब पता चलता कि काम कैसे और कितने समय में होता है. अरविंद शर्मा रोहतक के पहरावर गांव में गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्था (gaur brahmin educational institution rohtak) की जमीन को लेकर सरकार से नाराज हैं. उनके निशाने पर सीधे मुख्यमंत्री मनोहर लाल हैं. 26 मई को एक बार फिर अरविंद शर्मा ने बागी तेवर दिखाते हुए मनोहर लाल के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी. उन्होंने सीधे तौर पर सीएम खट्टर पर जातीय भावना के साथ काम करने का आरोप लगाया था. इससे पहले 22 मई को पहरावर गांव में हुई परशुराम जयंती के मौके पर उन्होंने बीजेपी विधायक मनीष ग्रोवर को मूर्ख तक कह डाला था.