हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Fatehabad Crime news: एक ही फंदे पर लटकी मिली युवक-युवती की लाश, प्रेम प्रसंग बताई जा रही सुसाइड की वजह

Fatehabad Crime news : फतेहाबाद के एमपी रोही गांव में शनिवार सुबह युवक-युवती एक ही फंदे से लटके हुए (young man and girl found hanging on same noose) मिले. परिजनों ने सुबह देखा तो एक प्लाट में बने तूड़ी वाले कमरे में दोनों के शव फंदे पर लटक रहे थे. सूचना पाकर सदर थाना पुलिस गांव में पहुंची और मामले की जानकारी ली. माना जा रहा है कि दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 8, 2022, 12:23 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के एमपी रोही गांव में शनिवार सुबह युवक-युवती ने सुसाइड कर (Suicide In Fatehabad) लिया. परिजनों ने सुबह देखा तो एक प्लाट में बने कमरे में दोनों के शव फंदे पर लटक रहे थे. दोनों के शव एक ही फंदे पर लटके हुए थे. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह जब प्लॉट का मालिक अपने प्लॉट में बने तूड़े के कमरे में गया तो देखा कि दोनों के शव फंदे पर लटके हुए ((young man and girl found hanging on same noose) थे. युवक और युवती को फंदे पर लटका देख प्लॉट मालिक ने इस बात की सूचना परिजनों और पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि युवक और युवती दोनों पड़ोसी हैं. दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक की शादी हो चुकी थी, जबकि युवती के लिए परिजन लड़का तलाश रहे थे.

युवक का पत्नी के साथ विवाद चल रहा है और इन दिनों वह अपने मायके गए हुई है. युवक और युवती गांव में ही छिप छिपकर एक दूसरे से मिलते थे. कई बार गांव वालों ने उनको इस कमरे के पास बात करते हुए देखा भी था. परिजनों से दोनों को समझाया भी, लेकिन वे नहीं माने. आशंका जताई जा रही है कि दोनों रात को परिजनों के सोने से बाद चुपके से इस कोठे में आए थे. यहां पर उन्होंने रात को ही फंदा लगाकर जान दे दी।

सदर थाना प्रभारी रुपेश चौधरी ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि गांव एमपी रोही के एक ख़ाली प्लाट में युवक युवती फंदे पर लटके हुए हैं. सूचना पाकर हम मौक़े पर पहुंचे तो एक ख़ाली प्लाट में युवक युवती का शव लटका हुआ मिला. फिलहाल मामले की जांच जारी है. परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं. फिलहाल परिजनों ने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details