हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कुमारी सैलजा ने की मृतक रमलू के परिवार से मुलाकात, कहा कांग्रेस आपके साथ - कुमारी सैलजा डाटा गांव

हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा डाटा गांव पहुंची. जहां उन्होंने मृतक रमलू के परिवार से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी उनके परिवार के साथ है.

Kumari Selja met Ramlu family in Data village of hansi
कुमारी सैलजा ने की मृतक रमलू के परिवार से मुलाकात, कहा कांग्रेस आपके साथ

By

Published : Oct 13, 2020, 2:04 PM IST

हिसार:हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने डाटा गांव पहुंचकर मृतक रमलू के परिवार से मुलाकात की.इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को कहा कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी उनके परिवार के साथ है. सैलजा ने कहा कि सरकार को पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता देनी चाहिए.

बता दें कि बीते दिनों डाटा गांव निवासी रमलू को गांव के ही व्यापारी राममेहर ने मारकर शव को गाड़ी में डालकर जला दिया था. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से रमलू के घर चूल्हा नहीं जला है. रमलू के बच्चे अपने पिता की मौत के शोक में डूबे हुए हैं. रमलू के परिजनों की मांग है कि सरकार उनकी मदद करे.

कुमारी सैलजा ने की मृतक रमलू के परिवार से मुलाकात, कहा कांग्रेस आपके साथ

सरकार बेटियों को बचाने के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है. लेकिन आज मृतक रमलू की तीन बेटियां और उनकी मां कि इस दुख की घड़ी में टकटकी लगाए सरकार से मदद की आस में बैठी हैं. बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से अभी तक कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा है. जिससे साफ पता चलता है कि सरकार बेटियों को लेकर कितनी चिंतित है.

ये भी पढ़ें:बरोदा की जनता ने बताया किन मुद्दे पर देंगे वोट, देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details