हिसार:हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने डाटा गांव पहुंचकर मृतक रमलू के परिवार से मुलाकात की.इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को कहा कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी उनके परिवार के साथ है. सैलजा ने कहा कि सरकार को पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता देनी चाहिए.
बता दें कि बीते दिनों डाटा गांव निवासी रमलू को गांव के ही व्यापारी राममेहर ने मारकर शव को गाड़ी में डालकर जला दिया था. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से रमलू के घर चूल्हा नहीं जला है. रमलू के बच्चे अपने पिता की मौत के शोक में डूबे हुए हैं. रमलू के परिजनों की मांग है कि सरकार उनकी मदद करे.