हिसार: हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जेजेपी ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा और बाद में बीजेपी के साथ सरकार बना ली. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी ने हरियाणा की जनता का अनादर किया है.
कुमारी सैलजा ने हिसार स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, 'हरियाणा का मैंडेट बीजेपी सरकार के खिलाफ आया है. बीजेपी को बहुमत नहीं मिला लेकिन इनकी सत्ता की भूख ऐसी है कि इन्होंने चुनाव के बाद दो ऐसी पार्टियों का मेल दिखाया है जो परस्पर विरोधी रही हैं.'
'जनता का अनादर किया'
उन्होंने कहा कि जेजेपी बीजेपी सरकार के खिलाफ वोट मांग रही थी. जेजेपी ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने हरियाणा के लोगों का अनादर करते हुए सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि जनता इनको उचित समय पर जबाव देगी. सैलजा ने कहा कि आगे रोचक बात ये होगी कि जो लोगों के सामने इन्होंने वादे किये है वो कैसे पूरे होंगे.
'कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाएगी'