हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बीजेपी में शामिल होने के बाद विरोधी सोनाली फोगाट से मिले कुलदीप बिश्नोई, आदमपुर में होना है उपचुनाव - कौन हैं सोनाली फोगाट

एक कहावत राजनीतिक गलियारों में अक्सर कही जाती है कि सियासत में कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता. राजनीतिक संबंध मौके और मुनाफे के हिसाब से तय होते हैं. ये तस्वीर एक बार फिर हरियाणा में दिखाई दी है. अभी हाल तक एक दूसरे के धुर विरोधी रहे कुलदीप बिश्नोई और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट अब एक साथ दिखने लगे हैं.

kuldeep bishnoi sonali phogat meeting
सोनाली फोगाट से मिले कुलदीप बिश्नोई

By

Published : Aug 18, 2022, 8:17 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 1:28 PM IST

हिसार: भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद आदमपुर से पूर्व विधायक कुलदीप बिश्रोई ने अब बीजेपी नेताओं के साथ लामबंदी शुरू कर दी है. इसी मुहिम के तहत कुलदीप बिश्नोई उन नेताओं के दर पर भी दस्तक दे रहे हैं जो खुलेआम उनके खिलाफ थे. गुरुवार को कुलदीप बिश्रोई ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं आदमपुर हलके से बीजेपी की प्रत्याशी रहीं सोनाली फोगाट से मुलाकात (kuldeep bishnoi sonali phogat meeting) की. दोनों नेताओं की मुलाकात सोनाली फोगाट के ढंढूर स्थित फार्म हाउस पर हुई. इस दौरान कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली फोगाट के साथ नये राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की.

सोनाली ने बताया शिष्टाचार मुलाकात- मुलाकात के बाद सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने बताया कि कुलदीप बिश्रोई करीब दो घंटे तक उनके फार्म हाउस पर रहे. उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई. कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि अब दोनों एक ही पार्टी में हैं, इसलिए हमें मिलकर आदमपुर हलके में पार्टी को मजबूत बनाने का काम करना है. सोनाली फोगाट ने कहा कि कुलदीप बिश्रोई के साथ उनकी ये शिष्टाचार भेंट थी. इस दौरान उन्होंने हलका सहित राजनीति के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की.

सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं.

सोनाली फोगाट बीजेपी नेता हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर सोनाली कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर सीट से चुनाव लड़ी थीं. सोनाली फोगाट डांसर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं. उनके टिक टॉक वीडियो काफी पॉपुलर होते थे. सोनाली फोगाट आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय रहती हैं. कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद उपचनाव होना है. इसलिए बीजेपी में शामिल होने के बाद अब कुलदीप बिश्नोई को सोनाली फोगाट के समर्थन की जरूरत है. आदमपुर विधानसभा सीट भजन लाल परिवार की पुश्तैनी सीट है.

सोनाली फोगाट का कुलदीप के खिलाफ ट्वीट.

कुलदीप सोनाली में जंग- सोनाली फोगाट लगातार कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बयान देती रही हैं. कुलदीप को लेकर सोनाली फोगाट कई बार इशारों में ट्वीट करके हमला बोल चुकी हैं. कांग्रेस से नाराजगी के बीच जब कुलदीप बिश्नोई ने सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की थी, तो उस समय भी सोनाली ने ट्वीट करके कुलदीप पर तंज कसा था. कुलदीप बिश्नोई पर सोनाली फोगाट ने शायराना अंदाज में चुटकी लेते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा (Sonali Phogat tweet on Kuldeep Bishnoi) कि 'मेरी मेहनत का असर तो देख ए जमाने, जमीं जो खिसकाई उसके पैरो तले से, आसरा मांगने उसे मेरे ही दर पे आना पड़ा'. सोनाली ने इस ट्वीट में बकायदा भारतीय जनता पार्टी और कुलदीप बिश्नोई को भी टैग किया है.

सोनाली सीरियल में भी काम कर चुकी हैं.

कौन हैं सोनाली फोगाट-सोनाली फोगाट फतेहाबाद के गांव भूथन की रहने वाली हैं. वो फिलहाल हिसार के आदमपुर में रहती हैं. सोनाली ने कई सीरियल्स में काम किया है. सोनाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. टिकटॉक वीडियो के कारण उन्हें काफी पहचान भी मिली. अपनी शोहरत के चलते ही सोनाली Bigg Boss 14 में भी नजर आई थीं. इसके अलावा कुछ फिल्में और एलबम में भी वो काम कर चुकी हैं. सबसे ज्यादा सोनाली चर्चा में तब आईं जब बीजेपी ने उन्हें हरियाण की हाई प्रोफाइल सीट आदमपुर से 2019 विधानसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ अपना उम्मीदवार बनाया..

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं सोनाली.

आदमपुर बिश्नोई परिवार का गढ़ रहा है, साल 1968 से अब तक इस सीट पर भजनलाल परिवार का ही कब्जा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान आदमपुर की जंग काफी दिलचस्प मानी जा रही थी. इस दौरान बिश्नोई और सोनाली फोगाट के बीच कई बार जुबानी जंग भी हो चुकी है. हालांकि चुनावी नतीजों में कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली को हरा दिया. सोनाली फोगाट बीजेपी महिला की उप-प्रधान हैं और हिसार जोन कला परिषद की निर्देशक भी हैं. सोनाली फोगाट की एक बेटी है. भारतीय जनता पार्टी में वो कई साल से सक्रिय हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम से मुलाकात को लेकर कुलदीप बिश्नोई पर सोनाली फोगाट ने शायराना अंदाज में ली चुटकी

Last Updated : Aug 19, 2022, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details