हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

JJP के नोटिस पर बोले रामकुमार गौतम, 'किसी को तकलीफ हुई है तभी स्पष्टीकरण मांगा गया है' - नारनौंद हिंदी समाचार

जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम को उनकी बयानबाजी के लिए जेजेपी ने नोटिस भेजा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रामकुमार गौतम ने कहा कि किसी को तकलीफ हुई है तभी स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Show cause notice to ramkumar gautam from jjp
रामकुमार गौतम, जेजेपी विधायक

By

Published : Jan 25, 2020, 7:10 PM IST

हिसार:नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम की तरफ से दुष्यंत चौटाला पर किए गए शब्दों के प्रहार को लेकर जेजेपी का रुख सख्त हो चूका है. पार्टी ने विधायक रामकुमार गौतम को इसके लिए नोटिस भेजकर जवाब मांगा हैं.

'नोटिस का जवाब देंगे'

हालांकि रामकुमार गौतम ने कहा की पंचकूला में नोटिस भेजा गया है जो उन्हें अभीतक नहीं मिला है. रामकुमार गौतम ने नोटिस का जवाब देने की बात कही है. एकबार फिर रामकुमार गौतम ने नोटिस के बहाने अप्रत्यक्ष रूप से दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा की किसी को तकलीफ हुई है तभी स्पष्टीकरण मांगा गया है, बिना तकलीफ कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगता.

रामकुमार गौतम को JJP ने भेजा नोटिस

क्या है मामला ?

गौरतलब है की रामकुमार गौतम कई कार्यक्रमों में दुष्यंत के विरोध में बयान दे चुके हैं. शुरुआत में पार्टी और दुष्यंत चौटाला ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन अब पार्टी की तरफ से रामकुमार गौतम को इसपर जवाब देने के लिए नोटिस दिया गया है.

जेजेपी पार्टी ने रामकुमार गौतम पर पिछले दिनों हुई बयानबाजी को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. उसका जवाब देते हुए रामकुमार गौतम ने कहा कि उन्हें पंचकूला में लेटर देकर गए हैं जो अभी उन्हें मिला नहीं है.

उसके जवाब के बारे में रामकुमार गौतम ने कहा कि जो जवाब बनेगा वह दे देंगे. इसमें उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. दुष्यंत का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि वो ठीक कर रहा है, जो जवाब बनेगा दे दिया जाएगा. इसमें कोई खास बात नहीं है किसी को कोई तकलीफ है तभी तो स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने कहा की बिना तकलीफ थोड़ी कोई स्पष्टीकरण मांगता है. उनके मन में कोई न कोई बात है उसका जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें- SYL पर CM मनोहर लाल का बयान, कहा- सुप्रीम कोर्ट ही न्याय करेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details