हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोमवार को हिसार पहुंचेगी जन आशीर्वाद यात्रा, 5 सिंतबर तक जिले की सभी सीटें करेगी कवर

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा 2 सितंबर को बाद दोपहर 3 बजे नलवा हलके के गांव नलवा से हिसार जिले में प्रवेश करेगी. जिला में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा.

सोमवार को हिसार में पहुंचेगी जन आशीर्वाद यात्रा,

By

Published : Sep 1, 2019, 11:10 PM IST

हिसार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए 2 सितंबर को हिसार जिला में प्रवेश करेगी. 2, 4 और 5 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा जिला के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी. इस दौरान जगह-जगह पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल आमजन को अपना संदेश भी देंगे.

सोमवार को हिसार में पहुंचेगी जन आशीर्वाद यात्रा, देखें तैयारियां

ये भी पढ़ें- पूर्व पीएम को अनिल जैन का जवाब, बोले- मनमोहन किस मुंह से कर रहे हैं जीडीपी की बात

2 सितंबर का शेड्यूल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा 2 सितंबर को बाद दोपहर 3 बजे नलवा हलके के गांव नलवा से हिसार जिला में प्रवेश करेगी. जिले में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा.

यहां से यात्रा नलवा हलके के गांव डाया, मंगाली, कालवास, चौधरीवास, गोरछी और सरसाना होते हुए आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बालसमंद में प्रवेश करेगी. मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा आदमपुर के गांव डोभी, आर्यनगर (नलवा) और चंदननगर होते हुए हिसार विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी. हिसार में यात्रा मलिक चौक, मंडी चौक, परिजात चौक, राजगुरु मार्केट पहुंचेगी.

4 सितंबर का शेड्यूल
जन आशीर्वाद यात्रा 4 सितंबर को सुबह 9 बजे हिसार विधानसभा क्षेत्र के मटका चौक, कैंप चौक, टाउन पार्क, डाबड़ा चौक, मॉडल टाउन, जिंदल चौक से गुजरते हुए बरवाला हलके के गांव सातरोड़ कलां और मैयड़ पहुंचेगी.

इसके बाद मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा हांसी विधानसभा क्षेत्र के गांव रामायण में बने टोल से होते हुए हिसार चुंगी, जाट धर्मशाला चौक, अंबेडकर चौक, काली देवी चौक, ढाणा कला, खुर्द, गढ़ी और भाटोल से गुजरते हुए नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव बास खांडा खेड़ी, नारनौंद, राखी गढ़ी, खेड़ी चोपटा पहुंचेगी.

यहां से यात्रा उकलाना हलके के गांव पनिहारी से होते हुए खरक पूनिया पहुंचेगी. इसके पश्चात जन आशीर्वाद यात्रा बरवाला विधानसभा क्षेत्र में स्काईलार्क स्कूल से होते हुए पंजाबी कॉलोनी, बंसल अस्पताल चौक, अग्रसेन चौक, टैक्सी स्टैंड, सिविल अस्पताल चौक, बसाऊ मार्केट, दौलतपुर चौक, खरकड़ा मोड़, रविदास छात्रावास और सरहेड़ा होते हुए पुन: उकलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव बनभौरी और संदलाना से गुजरेगी.

5 सितंबर का शेड्यूल

इसी प्रकार 5 सितंबर को दोपहर 2 बजे जन आशीर्वाद यात्रा उकलाना हलके के गांव सुरेवाला चौक, उकलाना बस स्टैंड और उकलाना गांव से गुजरते हुए फतेहाबाद जिला में प्रवेश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details