हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार सीट पर वोटिंग के बाद उम्मीदवार हलकान, देखें हर हलके का मतदान प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में मतदान खत्म हो गया हैं. बीजेपी समेत सभी पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं. बात करें हिसार की तो इस सीट पर पार्टियों में कड़ा मुकाबला है. किसी को मोदी मैजिक पर भरोसा है, तो किसी को परंपरागत वोटरों पर.

हिसार सीट पर पार्टियों का कड़ा मुकाबला

By

Published : May 14, 2019, 12:17 PM IST

Updated : May 14, 2019, 12:38 PM IST

हिसार:लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा में प्रत्याशियों ने लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए जी-तोड़ मेहनत की. जिसके बाद 12 मई को जनता ने मतदान कर उनकी किस्मत लिख दी. जिसकी पता 23 मई को चलेगा.

सभी पार्टियां कर रही जीत का दावा
23 मई को लोकसभा चुनावों का फैसला कुछ भी आए. लेकिन सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. जहां बीजेपी प्रदेश की 10 की 10 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाने का दावा कर रही है. वहीं इनेलो और कांग्रेस भी जीत के लिए अपने समीकरण तलाश कर रहे हैं. बात करें जेजेपी कि तो साल 2014 की तरह उचाना, नारनौंद और उकलाना में जीत का दावा कर रही है.

हलके का मतदान प्रतिशत
आपको बता दें कि पिछली बार हिसार लोकसभा क्षेत्र में 76.23 फीसद मतदान हुआ था और इस बार सिर्फ 71.17 फीसदी मतदान हुआ है. बात करें जिले के हलकों की, तो यहां का वोट प्रतिशत कुछ इस तरह से है:

  • उचाना : 70.50 फीसदी
  • आदमपुर : 77.90 फीसदी
  • उकलाना : 72.20 फीसदी
  • नारनौंद : 68.31 फीसदी
  • हांसी : 72.22 फीसदी
  • बरवाला : 74.41 फीसदी
  • हिसार : 61.65 फीसदी
  • नलवा : 72.03 फीसदी
  • बवानी खेड़ा : 71.56 फीसदी
Last Updated : May 14, 2019, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details