हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार में 9 नए कोरोना केस मिले, BSF के जवान भी निकले संक्रमित - हिसार कोरोना अपडेट

हिसार जिले में लगातार कोरोना वायरस फैल रहा है. शुक्रवार को जिले से एक ही परिवार के 5 सदस्य सहित 9 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

hisar corona virus update
hisar corona virus update

By

Published : Jun 19, 2020, 7:01 PM IST

हिसार: शुक्रवार को कोरोना महामारी का एक और बम हिसार में फूटा. यहां एक साथ 9 नए कोरोना संक्रमित मिलने से इस महामारी का प्रकोप और अधिक बढ़ गया. इसमें एक ही परिवार के पांच सदस्य भी शामिल हैं जो हिसार में एक न्यायाधीश के रिश्तेदार बताए जाते हैं. इसी के साथ हिसार में एक्टिव केसों की संख्या 82 हो गई है. वहीं जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 172 है. ठीक होने वालों की बात करें तो अभी तक 89 मरीज ठीक हो चुके हैं.

बीएसएफ कैम्प के दो संक्रमित

सिविल सर्जन डॉ. रतना भारती के अनुसार नए संक्रमितों में दो संक्रमित बीएसएफ कैम्प के हैं. इनमें से एक जवान की ट्रैवल हिस्ट्री छत्तीसगढ़ की है और दूसरे की बिहार व दिल्ली की. इसमें बीएसएफ का एक 40 वर्षीय व एक 56 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. एक 55 वर्षीय महिला गांधी कॉलोनी हांसी की है, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है. वहीं 5 संक्रमित एक ही परिवार के हैं जो दिल्ली से आए थे और हिसार में एक न्यायाधीश के रिश्तेदार बताए जाते हैं. इनमें तीन महीने की बच्ची, 31 साल का युवक, 20 साल की युवती, 60 साल की महिला व 62 साल का बुजुर्ग शामिल हैं.

इसके अलावा हांसी के पास गांव उमरा निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला है जो कुछ दिन पहले फरीदाबाद से वापस लौटा था. इस प्रकार एनआरसीई की टेस्टिंग लैब से 18 जून की देर शाम आयी रिपोर्ट के अनुसार हिसार में 9 नये संक्रमित बढ़ गये. इस रिपोर्ट में शांति नगर निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

दूसरी तरफ प्रशासन ने अब नए कंटेनमेंट जोन को पहले से भी छोटा करना शुरू कर दिया है. पहले बड़े इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया जाता था फिर उसे गलियों तक सीमित किया गया और अब कंटेनमेंट जोन को घटाकर कुछ इमारतों तक ही सीमित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल योग वेबिनार का आयोजन, सीएम सहित कई हस्तियों ने लिया हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details