हिसार: शुक्रवार को कोरोना महामारी का एक और बम हिसार में फूटा. यहां एक साथ 9 नए कोरोना संक्रमित मिलने से इस महामारी का प्रकोप और अधिक बढ़ गया. इसमें एक ही परिवार के पांच सदस्य भी शामिल हैं जो हिसार में एक न्यायाधीश के रिश्तेदार बताए जाते हैं. इसी के साथ हिसार में एक्टिव केसों की संख्या 82 हो गई है. वहीं जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 172 है. ठीक होने वालों की बात करें तो अभी तक 89 मरीज ठीक हो चुके हैं.
बीएसएफ कैम्प के दो संक्रमित
सिविल सर्जन डॉ. रतना भारती के अनुसार नए संक्रमितों में दो संक्रमित बीएसएफ कैम्प के हैं. इनमें से एक जवान की ट्रैवल हिस्ट्री छत्तीसगढ़ की है और दूसरे की बिहार व दिल्ली की. इसमें बीएसएफ का एक 40 वर्षीय व एक 56 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. एक 55 वर्षीय महिला गांधी कॉलोनी हांसी की है, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है. वहीं 5 संक्रमित एक ही परिवार के हैं जो दिल्ली से आए थे और हिसार में एक न्यायाधीश के रिश्तेदार बताए जाते हैं. इनमें तीन महीने की बच्ची, 31 साल का युवक, 20 साल की युवती, 60 साल की महिला व 62 साल का बुजुर्ग शामिल हैं.