हिसार: जिले में एक कोरोना संक्रमित मरीज की आठवीं बार सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग पिछले 28 दिनों से एक कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज कर रहा है. इस दौरान मरीज के आठ बार सैंपल लिए जा चुके हैं. लेकिन लगातार कोरोना संक्रमित मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ी हुई हैं.
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमिक मरीज फिलहाल अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. सीएमओ डॉक्टर योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दड़ौली गांव में एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसका इलाज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लगभग 28 दिन से कोरोना संक्रमित मरीज की सभी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है.
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज के स्वास्थ्य को लेकर पीजीआईएमएस रोहतक से लगातार चर्चा की जा रही है. उन्होंने बताया कि गाइडलाइंस के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मरीज में अभी तक कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं. उन्होंने बताया कि मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के टेस्ट हो चुके हैं. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
ये भी पढ़िए:शराब के बढ़े दामों पर पर बोले उप मुख्यमंत्री- सरकार निर्धारित नहीं करती रेट
बता दें कि 23 अप्रैल को कोरोना संक्रमित मरीज गाजियाबाद से हिसार लौटा था. जिसके बाद 25 अप्रैल को उसका सैंपल जांच के लेकर लैब में भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद मरीज को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि जिसके बाद से लगातार मरीज की सभी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही हैं.