हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा आदमपुर उपचुनाव: इनेलो उम्मीदवार कुरड़ाराम ने दाखिल किया नामांकन

आदमपुर उपचुनाव के लिए इनेलो उम्मीदवार कुरड़ाराम ने शुक्रवार को नामांकन प्रकिया के आखिरी दिन नामंकन (Kurdaram filed nomination from INLD) दाखिल किया. इस दौरान इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला और विधायक अभय चौटाला मौजूद रहे.

Haryana Adampur by election
Haryana Adampur by election

By

Published : Oct 14, 2022, 2:02 PM IST

हिसार:हरियाणा आदमपुर उपचुनाव (Haryana Adampur by election) को लेकर शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया का आखिरी रहा. नामांकन के आखिरी दिन इनेलो उम्मीदवार कुरड़ाराम ने नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ इनेलो प्रमुख ओपी चौटाला और अभय चौटाला मौजूद रहे. बता दें कि गुरुवार को ही कुरड़ाराम ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर इनेलो पार्टी को ज्वाइन किया था.

कांग्रेस से टिकट ना मिलने से नाराज पंचायती उम्मीदवार कुरड़ाराम ने पार्टी से इस्तीफा (adampur by election hisar) दे दिया था. इस्तीफा देने के दो घंटे के बाद ही उन्होंने इनेलो को ज्वाइन (kurdaram joins inld) कर लिया था. अभय चौटाला की मौजूदगी में वो इंडियन नेशनल लोकदल शामिल हुए. वहीं आदमपुर उपचुनाव के लिए इनेलो ने बिना समय गवांए कुरड़ाराम को (kurdaram inld candidate adampur by election) उम्मीदवार घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- आदमपुर उपचुनाव: कांग्रेस उम्मीदार का ऐलान होते ही पार्टी में फूट! इस नेता ने कहा पार्टी को अलविदा

गौरतलब है कि कुरड़ाराम का आदमपुर विधानसभा में अच्छा खासा जनाधार है. वो कांग्रेस के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश के बाद दूसरे नंबर के दावेदार थे. अब कांग्रेस ने आदमपुर उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद कुरड़ाराम ने कांग्रेस (kurdaram on bhupinder hooda) पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी को अलविदा कह दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details