हिसार:हरियाणा आदमपुर उपचुनाव (Haryana Adampur by election) को लेकर शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया का आखिरी रहा. नामांकन के आखिरी दिन इनेलो उम्मीदवार कुरड़ाराम ने नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ इनेलो प्रमुख ओपी चौटाला और अभय चौटाला मौजूद रहे. बता दें कि गुरुवार को ही कुरड़ाराम ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर इनेलो पार्टी को ज्वाइन किया था.
कांग्रेस से टिकट ना मिलने से नाराज पंचायती उम्मीदवार कुरड़ाराम ने पार्टी से इस्तीफा (adampur by election hisar) दे दिया था. इस्तीफा देने के दो घंटे के बाद ही उन्होंने इनेलो को ज्वाइन (kurdaram joins inld) कर लिया था. अभय चौटाला की मौजूदगी में वो इंडियन नेशनल लोकदल शामिल हुए. वहीं आदमपुर उपचुनाव के लिए इनेलो ने बिना समय गवांए कुरड़ाराम को (kurdaram inld candidate adampur by election) उम्मीदवार घोषित कर दिया.