हिसार: हरियाणा के हिसार (Hisar) जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म (Rape) करने का मामला सामने आया है. आरोप किसी और पर नहीं बल्कि युवती के जीजा पर लगा है. युवती का आरोप है कि उसके जीजा ने उसे और उसके भाइयों को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. आरोपी युवक भिवानी (Bhiwani) जिले का रहने वाला है और युवती की चचेरी बहन का पति है.
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि उसका जीजा उसे धमकी देकर कई महीने से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. उसने धमकी दी कि वह उसके छोटे भाई जो कि रोडवेज विभाग में कार्यरत है उसे नौकरी से हटवा देगा और उन्हें जान से मार देगा. युवती ने बताया कि उसकी शादी के बाद से ही आरोपी उसे तंग करता आ रहा है. जिसके बाद उसकी शादी भी टूट गई.