हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ऑटो मार्केट की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

ऑटो मार्केट के फेज थ्री की दुकान नंबर 43 में अचानक आग लग गई. आग से आसपास की दुकानों के मालिकों के दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

ऑटो मार्केट की दुकान में लगी आग

By

Published : Jun 15, 2019, 9:55 AM IST

हिसार:शुक्रवार शाम लगभग 8 बजे हिसार ऑटो मार्केट फेस 3 की शॉप नंबर 43 में अचानक आग लग गई. आग दुकान के दूसरे माले पर लगी. दुकान के दूसरे माले पर सीट कवर और म्यूजिक सिस्टम रखे हुए थे. इसी माले पर कारीगर सीट कवर सिलाई का काम भी कर रहे थे. अचानक आग लगने से दुकान में अफरा तफरी मच गयी. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को फोन किया गया.

फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन 7 से 8 लाख रूपये का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन अंदेशा लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.

शॉप के मालिक रणवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 8 बजे अचानक दुकान में आग लग गयी. और उन्होंने बताया कि करीब 7 से 8 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया.

ऑटो मार्केट के फेज थ्री की दुकान नंबर 43 में अचानक लगी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details