हिसार: प्रदेश सरकार द्वारा धान की फसल को वैकल्पिक फसलों जैसे मक्का, कपास, बाजरा, दलहन, सब्जियां और फल द्वारा विविधीकरण करने के लिए योजना मेरा पानी मेरी विरासत की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी धान क्षेत्र वाले जिले शामिल किए गए हैं. किसान अपने पिछले साल बोए गए धान के क्षेत्र को वैकल्पिक फसलों में बदल सकता है. राज्य के अन्य खंडों में किसान स्वैच्छा अनुसार धान के क्षेत्र में विविधीकरण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
योजना के तहत फसल विविधीकरण करने वाले किसानों को 7000 रुपये प्रति एकड़ वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. प्रदेश सरकार की तरफ से राज्यों के 8 ब्लॉक रतिया, सिवान, गुहला, पिपली, शाहबाद, बबैन, इस्माइलाबाद और सिरसा के गांव का भू जल स्तर 40 मीटर या अधिक है. उन ब्लाक के गांव में पिछले साल बोए गए धान के क्षेत्र में 50 प्रतिशत से अधिक में फसल विविधीकरण करने की सलाह दी गई है.
वहीं, जिन 12 ब्लॉक के गांव का भू-जल स्तर 35 मीटर से अधिक है उन ग्राम पंचायतों के कृषि योग्य भूमि पर धान की खेती नहीं की जाएगी तथा संबंधित ग्राम पंचायत को भी 7500 रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
वो ब्लॉक जहां भू जल स्तर 40 मीटर