हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा: बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक का विरोध, किसानों ने फाड़े झंड़े और बैनर - हरियाणा बीजेपी कार्यकारिणी बैठक विरोध

हिसार में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. जिसका किसानों ने विरोध किया. वहीं किसानों को रोकने के लिए बीजेपी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया.

farmers-protest-against-bjp-meeting-in-hisar
हिसार में बीजेपी की बैठक का विरोध करने पहुंचे किसान

By

Published : Jun 24, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 7:32 PM IST

हिसार:हरियाणा बीजेपी की कार्यकारिणी (haryana bjp executive meeting) बैठक 6 जिलों में आयोजित की गई. इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश और केंद्र स्तर के कई नेता मौजूद रहे. हिसार जिले में भी बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई, जिसका किसानों (farmers protest) ने जमकर विरोध किया. बता दें कि किसानों ने पहले ही इस बैठक का विरोध करने का ऐलान किया था.

जैसे ही सिरसा रोड कार्यालय में बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक शुरू हुई, वैसे ही किसान कार्यालय के सामने जुटना शुरू हो गए. किसान नारेबाजी करते हुए और हाथों में काले झंडे लेकर कार्यालय की ओर बढ़ने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया. किसानों के विरोध के चलते पुलिस ने भी सिरसा रोड से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया. इसके साथ ही किसानों को रोकने के लिए वज्र वाहन, टियर गैस के साथ भारी पुलिस बल को तैनात किया गया.

हिसार में बीजेपी की बैठक का विरोध करने पहुंचे किसान

बीजेपी कार्यालय के सामने किसानों ने कई घंटे तक खड़े होकर नारेबाजी की और काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया.किसान नेता सतबीर सिंह धायल ने कहा कि सयुंक्त मोर्चा का फैसला है कि बीजेपी की हर बैठक का विरोध किया जाएगा, जिसके चलते बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक का विरोध किया गया है.

हिसार में बीजेपी की बैठक का विरोध करने पहुंचे किसान

ये भी पढ़ें:सरकार कार्यक्रम करके देख ले, अगर किसान घेरने नहीं आए तो हम समझ लेंगे कि आंदोलन हमारे हाथ से निकल गया-चढूनी

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा ने बैठक के प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने कृषि कानूनों के फायदे गांव-गांव, जन-जन तक जाकर बताए हैं, जिनसे बहुत से किसान सहमत भी हुई हैं और आज उसी का नतीजा है कि बॉर्डर पर भीड़ बेहद घट गई है और जो किसान खेती करते हैं वो खेत में हैं बाकी तो यहां राजनीति कर रहे हैं.

बीजेपी का बैनर फेंकते प्रदर्शनकारी

ये भी पढ़ें: किसानों ने किया उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विरोध, दंगा रोधक वाहन के साथ भारी पुलिस बल तैनात

Last Updated : Jun 24, 2021, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details