हिसार: केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिडेट में कार्यरत अनुबंधित श्रमिकों ने तयशुदा वेतन में से अवैध कटौती करने और नौकरी से निकालने के मामले में गहरा असंतोष व्यक्त किया है. इस मुद्दे को लेकर भारतीय मजदूर संघ से संबंधित वित्तीय संस्थान ठेका कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने मंगलवार को धरना प्रर्दशन कर जोरदार विरोध जताया. कर्मचारियों ने सहायक श्रम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा और ठेकेदार कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
अनुबंधित कर्मचारियों ने कहा कि हिसार केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिडेट में मैसर्ज बाला सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से 150 अनुबंधित कर्मचारी पिछले लंबे समय से विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं. इन कर्मचारियों को बैंक तथा ठेकेदार के मध्य डीसी रेट के अनुसार निर्धारित वेतन देने सहित ईपीएफ, ईएसआई, एलडब्ल्यूएफ के नियमानुसार कटौती कर संबंधित संस्थाओं के पास समय पर जमा कराने का करार है और बैंक द्वारा उपरोक्त राशि का भुगतान ठेका कंपनी को किया जा रहा है, लेकिन उक्त अनुबंधित कर्मचारियों को निर्धारित वेतनमान से कम वेतन अदायगी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-खरखौदा में बढ़ा बाइक चोरो का आंतक, आढ़ती और फास्टफूड संचालक की चुराई बाइक