हिसार: हरियाणा पुलिस का पेपर लीक (haryana constable paper leak) होने के बाद छात्रों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को हिसार के कोचिंग सेंटर के अध्यापकों सहित हजारों विद्यार्थियों (Students protest) ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पेपर लीक मामले में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करते रोष मार्च निकाला गया. छात्रों और अध्यापकों ने लघुसचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान कोचिंग सेंटर संचालक परिमल ने बताया कि पहले फरवरी में पेपर लीक हुआ, फिर अगस्त में फिर से हरियाणा पुलिस का पेपर लीक हो गया. अगर ऐसे हर बार होगा तो छात्रों के भविष्य का क्या होगा. उन्होंने कहा कि अब इस मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए. जो लोग पेपर लीक मामले के दोषी हैं या फिर जिन लोगों ने लाखों रुपए देकर पेपर खरीदा है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि पेपर पेटर्न निर्धारित किया जाए और परीक्षा सालाना कैलेंडर के अनुसार ही ली जाएं. यदि आने वाले 10 दिन में सरकार द्वारा इस मामले में जल्द ही नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया तो दोबारा प्रदेश स्तर पर युवा सड़कों पर उतरने का काम करेंगे.