हिसार: स्वच्छ ग्रामीण मिशन के तहत जिले में 1 से 15 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा. इस अभियान के तहत स्वच्छता पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष में जिला के सभी गांवों और शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता बारे जागरूक किया जाएगा.
अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस मनाते हुए लोगों के सहयोग से ठोस कचरा निस्तारण का अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान ग्राम सभाओं की बैठकें आयोजित की जाएगी. अनीश यादव ने कहा कि 3 अक्टूबर को प्लास्टिक वेस्ट को अलग कर इसका निस्तारण करने का कार्य किया जाएगा. 4 अक्टूबर को सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा और 5 अक्टूबर को ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर जागरूकता अभियान चलाएं जाएंगे.
अनीश यादव ने कहा कि 6 अक्टूबर को तरल कचरा प्रबंधन के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. 7 अक्टूबर को स्कूली छात्रों एवं अध्यापकों द्वारा स्वच्छता रैलियां आयोजित की जाएंगी और 8 अक्टूबर को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े और जूट से बने थैले के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. 9 अक्टूबर को आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूहों, एनजीओं, गांव के प्रबुद्घ व्यक्तिओं और अन्य हितधारकों के साथ बैठकें आयोजित कर कार्य योजना पर चर्चा की जाएगी.