हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

13 मई से अबतक 56 मिलीलीटर बारिश दर्ज, मॉनसून के देर से आने की उम्मीद - Heat relief

प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है. दो दिनों से चल रही हवा और बूंदाबांदी से चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि अचानक आए मौसम में परिवर्तन की वजह पश्चिमी तटों पर हुआ विक्षोभ है.

फाइल फोटो

By

Published : May 18, 2019, 2:09 PM IST

हिसार: पश्चिमी विक्षोभ के हरियाणा से होकर गुजरने के कारण प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश हुई है. इस वक्त की बारिश से एक और जहां किसानों को फायदा पहुंच रहा है. वहीं आम लोगों को भी चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल रही है.

हिसार जिले में चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय की तरफ से 13 मई से लेकर अब तक 56 मिली मीटर बारिश की दर्ज की गई है. मौसम विशेषज्ञ के अनुसार 22 मई तक मौसम खुश्क रहेगा. लेकिन 23 मई को कहीं-कहीं बारिश होने की उम्मीदें हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर मदन लाल खिचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के हरियाणा से होकर गुजरने से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई है. एक पश्चिमी विक्षोभ रविवार को पाकिस्तान के ऊपर से बनने जा रहा है और वो भी हरियाणा से होकर गुजरेगा लेकिन उसका खास प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details