हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Canine Coronavirus Disease: कुत्तों में तेजी से फैल रहा कैनाइन करोना वायरस चिंता का विषय

हरियाणा के कई जिलों में कुत्ते कैनाइन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए (Canine Coronavirus Disease) हैं. हिसार की लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (Lala Lajpat Rai University of Veterinary & Animal Sciences) के वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के अनुसार बीते वर्ष में करीब प्रदेश भर से लिए गए 50 सैंपल में 15 कुत्तों के सैंपल कैनाइन कोरोना से संक्रमित मिले है, जो काफी चिंतनीय है. पढ़ें पूरी खबर...

Canine Coronavirus Disease In Dogs In Hisar
कुत्तों में तेजी से फैल रहा कैनाइन करोना वायरस, चिंता का विषय

By

Published : Jun 7, 2022, 2:18 PM IST

हिसार:हरियाणा में कुत्ता पालने वाले लोगों के लिए एक चिंतनीय खबर है. दरअसल प्रदेश के कई जिलों में कुत्ते कैनाइन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए (Canine Coronavirus Disease) हैं. हिसार की लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (Lala Lajpat Rai University of Veterinary & Animal Sciences) के वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के अनुसार बीते वर्ष में करीब प्रदेश भर से लिए गए 50 सैंपल में 15 कुत्तों के सैंपल कैनाइन कोरोना से संक्रमित मिले है. गौर रहे कि इन 15 कुत्तों की मौत कैनाइन कोरोना वायरस से हुई है यह पुष्टि नहीं है.

कुत्तों में कैनाइन कोरोना वायरस चिंता का विषय:उसके पीछे संक्रमण के अन्य वायरस भी कारण हो सकते हैं. हालांकि इस वायरस का कुत्तों में फैलना चिंता का विषय जरूर (Canine Coronavirus Disease In Dogs) है. हिसार के लाला लाज पत राय पशु चिकित्सा एंव पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के रिसर्च विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर नवीन जिंदल का कहना है कि कैनाइन फैमिली में कई जानवर सम्मिलित है इनमें बिल्ली, कुत्ता, शेर, चीते, लोमड़ी और भेड़िए शामिल है. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश से कुत्ते व अन्य जानवरों का इलाज करवाने के लिए विश्वविद्यालय के अस्पताल में लाया जाता है और पशुओं की जांच के लिए सैंपल लिए जाते हैं.

कुत्तों में तेजी से फैल रहा कैनाइन करोना वायरस, चिंता का विषय

कुत्तों में ऐसे फैलता है कैनाइन कोरोना वायरस:अस्पताल में जांच के लिए आए पशुओं के कई सैंपल लिए जाते हैं. इन सैंपल को अलग-अलग जांच के लिए भेजा जाता है और इन्हीं सैंपल में से जांच के दौरान कौन से संक्रमित कुत्ते में है इसका पता लगाया जाता है. डॉ. ने कहा कि कैनाइन वायरस कोई नया नहीं (Canine Coronavirus Disease In Dogs In Hisar) है. यह दशकों से चला आ रहा है और सन् 1970-72 में पहली बार देखा गया था. यह वायरस कुत्तों से कुत्तों में ही या कैनइन फैमिली में ही फैल सकता है. इस वायरस को लेकर कुत्तों के लिए वैक्सीन पहले से ही मार्केट में उपलब्ध है और कोई भी अपने कुत्ते को लगवा सकता है.

कुत्तों में तेजी से फैल रहा कैनाइन करोना वायरस, चिंता का विषय

वायरस का मनुष्य से नहीं है कोई संबंध:डॉक्टर नवीन जिंदल ने कोरोना और कैनाइन कोरोना में फर्क बताते हुए कहा कि कैनाइन करोना का कोविड-19 से कोई लिंक नहीं (Canine Coronavirus Disease In Dogs In Haryana) है. इस वायरस के मनुष्यों में फैलने को लेकर अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं है. वायरस ज्यादातर कुत्तों में और कुत्तों से शेर, चीते, बिल्ली, लोमड़ी में ही ज्यादा फैलता है. घरों में पालतू पशुओं में भी फैलने की अभी तक कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

कुत्तों में तेजी से फैल रहा कैनाइन करोना वायरस, चिंता का विषय

कैनाइन कोरोना वायरस के लक्षण:इस वायरस की वजह से कुत्तों को डिहाइड्रेशन उल्टी दस्त की शिकायत होती है. कुत्तों में इसके लक्षण उल्टी होना, शरीर में कमजोरी, कुत्ते का बार-बार गिरना दस्त के साथ खून आना, खाना भी बहुत कम खाना लक्षण (canine corona virus symptoms) है. ऐसे में जो लोग घर में पालतू कुत्ता रखते हैं उन्हें सावधान होने की जरूरत है और ऐसे में कोई भी लक्षण अगर दिखाई दे तो तुरंत अपने पालतू कुत्ते, बिल्ली को नजदीकी पशु चिकित्सक तक लेकर जाएं.

मार्केट में वैक्सीन उपलब्ध:कुत्तों में फैलने वाले इन मुख्य वायरस जैसे कैनाइन करोना वायरस, कैनिन डिस्टेम्पर वायरस, कैनाइन पार्वोवायरस के लिए मार्केट में वैक्सीन उपलब्ध (VACCINE FOR CANINE CORONA VIRUS) है और किसी भी पशु चिकित्सक से कमर्शियल कोई भी कुत्ते को समय-समय पर बचाव के लिए यह वैक्सीन लगवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details