हिसार: प्रधानमंत्री ने हरियाणा मेंबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया था जो अब लोगों के लिए प्रेरणा बन चुका है. इसी कड़ी में हरियाणा की बेटी मनीषा भी पीएम मोदी से प्रेरित होकर एवरेस्ट फतह की तैयारी में जुट गई हैं.
एवरेस्ट फतह की तैयारी में जुटी हरियाणा की बेटी मनीषा, सरकार से मांगी आर्थिक मदद - campaign
हरियाणा की बेटी मनीषा पीएम मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से इतनी प्रेरित हुईं कि वो एवरेस्ट फतह की तैयारी में जुट गईं.
सरकार से मदद की गुहार
इससे पहले भी मनीषा ने किलिमंजारो और सिक्किम की ऊंची चोटी को फतह कर चुकी हैं. मनीषा का कहना है कि ये एडवेंचर खर्चीला है. इसलिए आर्थिक तंगी उनके आड़े आ रही है. जिसके लिए उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
आर्थिक मदद का आश्वासन
इस दौरान मनीषा के साथ बीजेपी की वरिष्ठ नेता सोनाली फोगाट भी मौजूद रहीं. जिन्होंने मनीषा को शुभकामनाएं दी और निजी और सरकारी दोनो तरफ से आर्थिक मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि उन्हें गर्व है की हरियाणा की बेटियां आज आसमान को छू रही हैं.