हिसार: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर है. हरियाणा में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने हैं. इस बीच विपक्ष को एक ऐसा 'हथियार' मिल गया है, जिसे लेकर वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर हमला बोल रहे हैं. जहां लोग उनके इस बयान की निंदा कर रहे हैं. वहीं हिसार में इस पूरे मामले को लेकर भगवान परशुराम जन कल्याण संस्थान ने एसपी को लिखित में शिकायत दी है कि इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर कार्रवाई की जाए.
'31 सालों से सीएम के करीबी हैं'
मामले में मचे हंगामे के बाद सीएम के करीबी बताए जाने वाले बीजेपी नेता हर्ष मोहन भारद्वाज ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने सीएम को मुकुट पहनाने के मामले में सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने नेताओं को मुकुट पहनाने जैसी प्रथा का विरोध किया है. हर्ष मोहन भारद्वाज ने कहा कि इसलिए मेरे द्वारा ऐसा किए जाने पर उनका गुस्सा आना स्वभाविक था. ये मेरी गलती थी और उनसे माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि वो 31 सालों से सीएम के करीबी है और वो उनके बड़े भाई जैसे हैं.