हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

नवनिर्वाचित विधायक जोगीराम अपने गांव पहुंचकर बोले, 'मैं क्षेत्र का विकास करूंगा' - Barwala mla jagiram sihag

बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि हम सरकार में शामिल हुए हैं हरियाणा में विकास हुए हैं और आगे भी विकास होंगे और मेरे इलाके के लोगों ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है.

Barwala mla jagiram sihag said i will do development

By

Published : Oct 29, 2019, 11:41 PM IST

हिसार: नारनौंद हलके के गांव सिसाय निवासी और बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग का गांव में पहुंचने पर अभिनंदन समारोह किया गया. गांव वालों ने जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और पगड़ी पहनाकर ग्रामीणों ने सम्मान दिया. इस दौरान जोगी राम सिहाग ने कहा कि मुझे गांव ने जो मान सम्मान दिया है मैं गांव का सदा ऋणी रहूंगा.

स्वागत से गदगद हुए विधायक

जोगीराम सिहाग ने कहा कि मुझे गांव पहुंचने पर बहुत अच्छा लग रहा है जहां जन्म स्थान होता है जन्म स्थान पर व्यक्ति को गर्व महसूस होता है मुझे जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी आज गांव में पहुंचने पर हो रही है.

जोगीराम सिहाग का गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-फतेहाबाद: बीजेपी के 'बंदूकबाज नेताजी', दिवाली पर की हवाई फायरिंग, वीडियो वायरल

पहले भी विकास हुआ, इस बार भी विकास करवाएंगे

जोगी राम सिहाग ने कहा कि हम सरकार में शामिल हुए हैं हरियाणा में विकास हुए हैं और आगे भी विकास होंगे और मेरे इलाके के लोगों ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मुझे जितना हो पाएगा उतना काम में करवा लूंगा हल्का बरवाला के साथ-साथ मुझे नारनौद हल्का भी उतना ही प्रिय है.

जोगीराम सिहाग ने कहा कि मंत्री बनाना मुख्यमंत्री का काम है दुष्यंत चौटाला और मनोहर लाल जी मिलकर जिसको भी मंत्री पद देंगे पार्टी उसे स्वीकार करेगी.

ये भी पढ़ें- दुष्यंत ने फिर उठाया 75 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा, 'प्राथमिकता से लड़ेंगे युवाओं के हक की लड़ाई'

बीजेपी ने नहीं दिया टिकट, जेजेपी से जीता चुनाव

आपको बता दें कि जेजेपी की टिकट पर बरवाला विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक जोगीराम सिहाग इससे पहले दो बार हार का स्वाद चख चुके हैं. सिहाग इस बार बीजेपी से टिकट मिलने की उम्मीद लगाए हुए थे लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. जिसके बाद उन्होंने जेजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details