हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हुड्डा पर बरसे आप नेता अशोक तंवर, कहा: अगर वहम है तो लड़कर देख लें आदमपुर का चुनाव

आप नेता अशोक तंवर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के 7 व 8 सितंबर के हिसार दौरे (Delhi CM Arvind Kejriwal on Haryana tour) को लेकर आज कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर..

आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर
आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर

By

Published : Sep 5, 2022, 8:20 PM IST

हिसार:आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के 7 व 8 सितंबर के हिसार दौरे (Delhi CM Arvind Kejriwal on Haryana tour) को लेकर आज कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान कई लोगों ने दूसरे दलों को छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की. प्रेस वार्ता के दौरान नेता अशोक तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी मेक इंडिया नंबर वन अभियान चला रही है. जिसमें देश के सभी लोगों को एक साथ जुड़कर इस अभियान को सफल बनाना चाहिए.

अशोक तंवर ने कहा कि 7 एवं 8 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हिसार व आदमपुर में रहेंगे. उन्होंने कहा कि हिसार में 7 सितंबर को कई स्थानों पर कार्यक्रम रहेंगे. वहीं 8 सितंबर को तिरंगा यात्रा के साथ आदमपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. पत्रकारों से बातचीत के दौरान तंवर ने बीजेपी व कांग्रेस पर जमकर निशाना (Ashok Tanwar on congress party) साधा. अशोक ने कांग्रेस पार्टी की जी-23 को लेकर कहा की यह गद्दार ग्रुप है. उन्होंने आदमपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी चुनाव में तीन और चार नंबर की लड़ाई लड़ रही हैं.

आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Ashok Tanwar on bhupinder hooda) का नाम लिए बगैर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जिन्हें वहम हो आकर के आदमपुर के मैदान में चुनाव लड़ ले, पता चल जाएगा. वहीं, अशोक तंवर ने कुलदीप बिश्नोई (Ashok Tanwar on Kuldeep Bishnoi) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुलदीप बिश्नोई प्रधानमंत्री की कौन सी नीति को लेकर प्रभावित हुए हैं, वो हमें पता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की झूठ की नीति को लेकर कुलदीप बिश्नोई में भाजपा गए हैं.

वहीं, कुलदीप बिश्नोई के आदमपुर वासियों द्वारा केजरीवाल को हलवा खिलाए जाने के बयान पर कहा कि कुलदीप बिश्नोई तो सब्र का हलवा पहले ही खा चुके हैं. लेकिन अब केजरीवाल आदमपुर में हलवा खाने नहीं बल्कि हलवा बनाने आ रहें है. तंवर ने कहा कि चुनाव में तो बड़े-बड़ों का भ्रम निकल जाता है और इस उपचुनाव में कुलदीप बिश्नोई का भी निकल जाएगा.

ये भी पढ़ें:अशोक तंवर बोले, कांग्रेस को खत्म करने पर हो रहा मंथन शिविर

ABOUT THE AUTHOR

...view details