हिसार:ऑल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन अपनी मांगों को लेकर 18 अगस्त को विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. ऑल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन के राज्य प्रधान सुरेश राठी ने बताया कि सरकार कोरोना महामारी को अवसर में बदलकर अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों के साथ-साथ बिजली, कोयला, पेट्रोलियम विभाग को भी नीजि हाथों में सौंप रही है.
उन्होंने कहा कि निजिकरण किसी भी तरह से जनता के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि निगम में ठेकेदार और कुछ अधिकारी मिलकर बडे़-बडे़ घोटाले कर रहे हैं. निगम की पूंजी को डकारने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट कंपनियों को ठेका देकर सरकारी कर्मचारियों से काम करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिजली बिल कानून 2020 रद्द किया जाए. कच्चे कर्मचारियों के बीच से ठेकेदार हटाए जाएं. पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए.