हिसार: जिले में वीरवार को कोरोना के 81 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 25 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. हिसार जिले में अब कोरोना के कुल 2645 मामले हो गए हैं. वहीं वीरवार को हिसार में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गयी.
लगातार तीसरे दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है. जिससे जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 21 पर पहुंच गई है. वहीं अब एक्टिव केस 778 है, जबकि कुल 1768 लोगों के स्वस्थ होने पर रिकवरी रेट 68.95 फीसद है.
कहां-कहां मिले कोरोना संक्रमित?
हिसार में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिसार ज़िले में सोरखी में रोहतक में थर्ड बटालियन में कांस्टेबल सहित 8 मामले आए. वहीं हांसी में एसपी ऑफिस में वाटर करियर में डीजीपी, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में डायरेक्टर, जिंदल फेक्टरी में दो मैनेजर, वर्कर, जिंदल कंपनी में वर्कर, पीएनबी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर, सेक्टर 9-11 में एचडीएफसी बैंक मैनेजर, एसबीआई बैंक में क्लर्क समेत 6 मामले मिले.
वहीं किनाला निवासी फारेंसिक साइंस लैब में कार्यरत युवक, मॉडल टाउन निवासी एक वकील, तंवर अस्पताल में एक डाक्टर, जिंदल फैक्टरी में ही एसोसिएट मैनेजर, अग्रसेन कॉलोनी निवासी फैक्टरी मालिक सहित एचपी कॉटन मिल के एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है.