गुरुग्राम: साइबर सिटी के सेक्टर 9 में युवक को गोलियों से छलनी कर हत्या करने का मामला सामने आया है. 35 वर्षीय राहुल नाम का युवक गुरुवार देर रात फिरोज गांधी कॉलोनी में कोरोना वायरस को लेकर ठीकरी पहरे पर बैठा था कि तभी उसके दोस्त उसे बाइक पर बैठा कर ले गए और सुबह जब राहुल घर नहीं पहुंचा तो पुलिस द्वारा उसके परिजनों को उसकी हत्या की खबर मिली.
पुलिस ने बताया कि राहुल को छाती, सर, पेट में तकरीबन 8 से 10 गोलियां मारी गई हैं. बहरहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर 4 से 5 नामजद युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.