हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोहना में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

सोहना-तावडू रोड पर एक पिकअप और बाइक की भिड़ंत देखने को मिली. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Two people died in Sohna road accident
सोहना में तेज रफ्तार का कहर, हादसे में 2 लोगों की मौत

By

Published : Jun 10, 2020, 12:24 PM IST

गुरुग्राम: सोहना में तेज रफ्तार पिकअप का कहर देखने को मिला है. एक अज्ञात पिकअप चालक की लापरवाही के चलते दो लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि तावडू मोहमदपुर रोड पर स्थित गांव जफराबाद के पास एक पिकअप गाड़ी ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घायल सोहेल ने बताया कि वो मोटर साइकिल पर सवार होकर कंपनी से गांव जा रहा था. जैसे ही वो तावडू मोहमदपुर रोड पर स्थित गांव जफराबाद के समीप पहुंचा तो सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही पिकअप अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक स्कूटी में टक्कर मार दी और पिकअप पलट गई.

सोहना में तेज रफ्तार का कहर, हादसे में 2 लोगों की मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल और स्कूटी के परख्च्चे उड़ गए. वहीं दुर्घटना में बाइक सवार सलीम और स्कूटी सवार अमन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद में पिछले 24 घंटों में मिले 80 कोरोना संक्रमित मरीज, कुल संख्या हुई 940

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नूंह के नागरिक अस्पताल के शव ग्रह में भिजवाया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details