गुरुग्राम: सोहना में तेज रफ्तार पिकअप का कहर देखने को मिला है. एक अज्ञात पिकअप चालक की लापरवाही के चलते दो लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि तावडू मोहमदपुर रोड पर स्थित गांव जफराबाद के पास एक पिकअप गाड़ी ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घायल सोहेल ने बताया कि वो मोटर साइकिल पर सवार होकर कंपनी से गांव जा रहा था. जैसे ही वो तावडू मोहमदपुर रोड पर स्थित गांव जफराबाद के समीप पहुंचा तो सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही पिकअप अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक स्कूटी में टक्कर मार दी और पिकअप पलट गई.