गुरुग्राम: राजस्थान से ट्रैक्टर में अनाज भरकर गुरुग्राम की तरफ जा रहे एक ट्रैक्टर चालक को अलीपुर मोड़ के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने पैसों के लेन देन को लेकर गोली मार दी. जिसमें ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया.
बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश चलते बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक को गोली मारी. घायल ट्रैक्टर चालक राजस्थान के गांव रामबाग का रहने वाला बताया जा रहा है और हमलावर भी उसी गांव के बताए जा रहे हैं.
सोहना में दो बाइक सवार बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक को मारी गोली घायल ने शख्स ने पुलिस को बताया कि हमलावर महेंद्र और बंटी नामक शख्स बाइक पर सवार होकर आए थे. पहले उन्होंने गाली गलौज की और उसके बाद उसे गोली मार कर फरार हो गए. घायल शख्स ने बताया कि उसकी महेंद्र के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर रंजिस चल रही है. जिसके चलते उन्होने उसे जान से मारने का प्रयास किया.
ये भी पढ़िए:पंजाब से ज़्यादा हरियाणा में बढ़े नशे के आदी, सरकार ने शुरू की ये विशेष मुहिम
फिलहाल पुलिस ने घायल शख्स के बयान के आधार पर दो लोगों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन अब देखना होगा की पुलिस कब तक आरोपियों केगिरेबान तक पहुंच पाती है.