गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस सक्रिय नजर आ रही है. जो लोग यातायात नियमों का पालन (Gurugram Traffic Rules) नहीं कर रहे हैं उनका चालान काटकर ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की हिदायत दे रही है. बता दें कि ट्रैफिक पुलिस के जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त महीने में ही गुरुग्राम में 80 हजार से अधिक चालान किए गए हैं, जिनसे एक करोड़ 85 लाख से ज्यादा का जुर्माना भी वसूला गया है.
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का चालान अभियान:दरअसल, अगस्त महीने में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया (challan campaign of gurugram traffic police) था. जिसमें ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई. इस अभियान के तहत गुरुग्राम में रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले 3 हजार 9 सौ 4 लोगों के चालान किये गए. उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट के लिए 5 हजार 8 चालान किया गया, तेज गति से ड्राइविंग के लिए 871, बैठने की क्षमता से अधिक के लिए 1 हजार 6 सौ 65, नो एंट्री के लिए 409 और गाड़ी में ब्लैक फिल्म का उपयोग करने के लिए 74 चालान किया गया है.
Traffic Rules in gurugram : 80 हजार से ज्यादा चालान करने पर गुरुग्राम पुलिस ने 1 करोड़ 85 लाख का वसूला राजस्व - गुरुग्राम में यातायात नियमों का उल्लंघन
गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने चालान करना शुरू कर दिया है. जो लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उनका चालान काटकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से हिदायत दी जा रही है.
यही नहीं बिना नंबर प्लेट के 1 हजार 312 तो वहीं प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वाले 34 लोगों का चालान किया गया. गुरुग्राम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 70 हजार 47 चालान जारी किए गए हैं. भारी भरकम जुर्माना भरने के बाद भी गुरुग्राम में लोग नियमों का पालन करने से कतरा रहे हैं.
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने जुलाई में 52 हजार 164 से अधिक चालान किए (challan campaign in haryana) गए, जिसमें 94 लाख रुपये से अधिक का राजस्व मिला है और अगस्त में 83 हजार 462 से अधिक किए गए चालानों से एक करोड़ 85 लाख, 81 हजार से अधिक का राजस्व एकत्र किया गया है.
एसीपी ट्रैफिक अशोक के मुताबिक अगस्त में 11 से अधिक अभियान चलाए गए और यह जारी (Traffic Rules in gurugram) रहेंगे. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे सड़क हादसों में भी कमी आएगी. वहीं जनता के बीच जागरूकता लाने के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस जागरूकता अभियान भी चला रही है.