गुरुग्राम: साइबर सिटी में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं बदमाश किसी भी समय किसी भी वारदात को अंजाम दें आसानी से फरार हो रहे हैं जो कि गुरुग्राम पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं. ऐसे ही एक मामला देर रात को गुरुग्राम के सदर बाजार में हुआ जब बदमाश एक व्यापारी से 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. सदर बाजार में लूट की इस वारदात से व्यापारियों में दहशत का माहौल है. बता दें कि सदर बाजार में बीते 1 माह में लूट की ये दूसरी वारदात है.
अचानक हुआ हमला
गुरुग्राम के सदर बाजार स्थित हरी स्वीट्स पर देर रात बदमाशों ने हमला बोल दिया. बदमाश यहां से 10 लाख रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए हरीश स्वीट्स का मालिक यश कालड़ा शुक्रवार रात लगभग 11 बजे दुकान को बढ़ाकर अपने घर के लिए निकले थे. वो अभी अपनी कार के पास ही पहुंचे थे कि स्कूटी पर सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और बंदूक के बल पर 10 लाख की नकदी लूटकर फरार हो गया. अचानक हुए हमले से यश घबरा गए बदमाशों के फरार होने के बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सदर बाजार के व्यापारी से लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.