गुरुग्राम : हरियाणा के रिठौज गांव के ग्रामीणों ने भाजपा नेता सुखबीर खटाना के हत्यारों (sukhbir khatana murder case) की गिरफ्तारी न होने पर गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ऑफिस का घेराव किया. विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर कर्रवाई न करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सुखबीर खटाना की 1 सितबंर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसके बाद पुलिस ने केवल एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि हत्या करने वाला मुख्य आरोपी और उसके अन्य साथी अभी भी फरार है.
ग्रामीणों ने बताया कि भाजपा नेता सुखबीर खटाना का मर्डर हुए 9 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है. मुख्य आरोपी समेत करीब 4 अन्य आरोपी फरार है. दरअसल भाजपा नेता सुखबीर खटाना की गुरुग्राम के सदर बाजार के पास 5 रेमंड शोरूम में गोली मारकर हत्या कर दी थी. सुखबीर खटाना के रिश्तेदार चमन पर हत्या का आरोप है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अभी तक चमन की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. इसी के चलते लोगों में काफी रोष है.